द वायर को आईपीआई का ‘फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड’ मिला
By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:52 IST2021-09-17T22:52:23+5:302021-09-17T22:52:23+5:30

द वायर को आईपीआई का ‘फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड’ मिला
नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारतीय समाचार पोर्टल द वायर को वियना आधारित इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट (आईपीआई) का 2021 का ‘फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड’ मिला है।
द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और राष्ट्रीय मामलों की संपादक संगीता बरुआ पिशारोती ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बृहस्पतिवार को आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया।
वरदराजन ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘एक स्वतंत्र, जीवंत स्वतंत्र मीडिया के बिना नागरिक यह सूचना प्राप्त करने की क्षमता खो देते हैं कि समाज में क्या हो रहा है। वे उन लोगों से सवाल पूछने की क्षमता खो देते हैं जो प्राधिकार में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।