पूरा देश उत्तराखंड के लिये प्रार्थना कर रहा, राहत-बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी : मोदी
By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:21 IST2021-02-07T19:21:21+5:302021-02-07T19:21:21+5:30

पूरा देश उत्तराखंड के लिये प्रार्थना कर रहा, राहत-बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी : मोदी
हल्दिया (पश्चिम बंगाल), सात फरवरी (फरवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना से प्रभावित चमोली जिले में बचाव एवं राहत कार्य पूरी तत्परता से चल रहा है और पूरा देश, उत्तराखंड के लोगों के लिये प्रार्थना कर रहा है ।
हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ निरंतर सम्पर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज हम मां गंगा के एक छोर पर हैं, लेकिन जो मां गंगा का उद्गम स्थल है, वो राज्य उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, देश के गृहमंत्री और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अफसरों के निरंतर संपर्क में हूं।’’
उन्होंने कहा कि वहां पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है और प्रभावित लोगों की मदद का हर प्रयास किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लोगों की जुझारू भावना की सराहना की और कहा कि पूरा देश उनके लिये प्रार्थना कर रहा है ।
उत्तराखंड के जोशीमठ में नंदादेवी ग्लेशियर के हिमखंड के टूटने के कारण धौलीगंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई इसके कारण जानमाल के नुकसान की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि एक जलविद्युत परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिक लापता है।
उन्होंने बताया कि कई गांव को खाली कराया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।