रात भर हुई बारिश से मुल्लापेरियार जलाशय का जलस्तर बढ़ा, 8 शटर उठाये गए
By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:09 IST2021-11-03T18:09:43+5:302021-11-03T18:09:43+5:30

रात भर हुई बारिश से मुल्लापेरियार जलाशय का जलस्तर बढ़ा, 8 शटर उठाये गए
इडुक्की (केरल), तीन नवंबर तमिलनाडु ने मुल्लापेरियार जलाशय के पांच शटर बंद करने के एक दिन बाद ही बुधवार को जलाशय के आठ शटर खोल दिए, क्योंकि रात भर हुई भारी बारिश ने वहां जलस्तर बढ़ा दिया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को एक पत्र लिखा है, जिन्होंने दोनों राज्यों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया है।
विजयन बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान 126 साल पुराने बांध के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
इडुक्की जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिन के पहले पहर में तमिलनाडु द्वारा बांध के आठ शटर 60 सेंटीमीटर (सेमी) ऊपर उठाए गए थे।
बांध से कुल 3,981 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और दोपहर के समय पानी का स्तर 138.95 फीट था।
केरल ने 29 अक्टूबर की सुबह इसके शटर खोले जाने से पहले ही जलाशय के डाउनस्ट्रीम के आसपास बसे लोगों को स्थानांतरित करने जैसी सावधानी बरती थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।