टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में कूदे ग्रामीण

By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:39 IST2021-05-23T19:39:19+5:302021-05-23T19:39:19+5:30

The villagers jumped into the river after seeing the health department team went to vaccinate | टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में कूदे ग्रामीण

टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में कूदे ग्रामीण

बाराबंकी (उप्र), 23 मई जिले के रामनगर स्थित सिसौड़ा गांव में कोविड-19 का टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए। अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद महज 18 ग्रामीणों ने ही टीका लगवाया।

रामनगर के उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि तराई इलाके में बसे सिसौडा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोविड-19 का टीका लगाने के लिए गई थी। टीम को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए।

शुक्ला ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर नदी में खड़े ग्रामीणों को समझाया और टीके को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। इसके बाद 18 ग्रामीणों ने टीका लगवाया।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों को लगता है कि टीके में जहर भरा है। इसको लगवाने से लोग मर जाते हैं। इसी डर से वे टीका लगाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर सरयू नदी में कूद गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The villagers jumped into the river after seeing the health department team went to vaccinate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे