ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक की मौत
By भाषा | Updated: June 7, 2021 14:06 IST2021-06-07T14:06:05+5:302021-06-07T14:06:05+5:30

ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक की मौत
नोएडा (उप्र), सात जून थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कपिल (24) रविवार रात मोटरसाइकिल पर यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले दर्ज कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच, थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के दिनेश कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।