ट्रक ने रेलवे के अवरोधक को तोड़ा, आठ किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त

By भाषा | Published: August 1, 2021 02:54 PM2021-08-01T14:54:10+5:302021-08-01T14:54:10+5:30

The truck broke the railway barrier, eight kilograms of sawdust poppy confiscated | ट्रक ने रेलवे के अवरोधक को तोड़ा, आठ किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त

ट्रक ने रेलवे के अवरोधक को तोड़ा, आठ किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त

कठुआ/जम्मू, एक अगस्त जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के शिविर के पास रेलवे के अवरोधक को तोड़ते हुए एक ट्रक आगे बढ़ गया जिसके कारण ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें आठ किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, हालांकि ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला और उसके पकड़ने का प्रयास जारी है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक पंजाब जाने वाला था। देर रात जंगलोट सैन्य शिविर के पास जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी को देख ड्राइवर ने ट्रक को मोड़ा और लिंक रोड की ओर चला गया।

उन्होंने बताया कि संदेह होने पर सतर्क सैन्यकर्मी तुरंत हरकत में आए और ट्रक का पीछा किया। ट्रक रेलवे अवरोधक को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया और कुछ दूर जाकर ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली, जिससे आठ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया जिसे ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा, हालांकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के मद्देनजर समूचे जम्मू कश्मीर विशेषकर सीमावर्ती गांवों और राजमार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The truck broke the railway barrier, eight kilograms of sawdust poppy confiscated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे