नयी दिल्ली: रविवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 मृतक संख्या 2,109 हुई, कुल मामले 62,939 पर पहुंचे नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं।
रक्षा भारत चीन लीड सैनिक झड़प सिक्किम सेक्टर में नाकू ला के पास भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प नयी दिल्ली, भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
वायरस एअर इंइया उड़ान एअर इंडिया की उड़ान 239 भारतीयों को ब्रिटेन से लाई मुंबई, एअर इंडिया की एक उड़ान ब्रिटेन से 239 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची है। ये लोग ब्रिटेन में वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक और लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे। प्रादे35 जोगी स्वास्थ्य अजीत जोगी की स्थिति गंभीर, कोमा में गए रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में हैं।
केरल वापसी लीड जहाज मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर नौसैन्य जहाज कोच्चि पहुंचा कोच्चि, मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर नौसैन्य पोत आईएनएस जलाश्व रविवार सुबह कोच्चि बंदरगाह पहुंचा। इसके साथ ही कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान विदेशी सरजमीं से भारतीयों को निकालने का भारतीय नौसेना का पहला बड़ा अभियान पूरा हो गया।
लॉकडाउन लीड उद्योग गैस रिसाव जैसे हादसों से बचने को एनडीएमए ने उद्योगों को फिर से खोलने के दिशानिर्देश जारी किए नयी दिल्ली, विशाखापत्तनम में एक कारखाने में गैस रिसाव की घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने और कामगारों के साथ-साथ संयंत्रों की सुरक्षा के वास्ते उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।
वायरस पाक पाकिस्तान में कोविड-19 के 1991 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 29,000 पर पहुंचा इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 29,000 पहुंच गया। यह एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
वायरस रूस अस्पताल आग कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में लगी आग मॉस्को, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई और करीब 200 अन्य मरीजों को बाहर निकाला गया।
वायरस सीतारमण बैठक सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ सोमवार को बैठक करेंगी सीतारमण, ऋण प्रवाह की होगी समीक्षा नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें कर्ज के उठाव की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
खेल वायरस मंत्री खिलाड़ियों को कोरोना मुक्त रखने के लिये हमें सतर्क रहना होगा: रीजीजू नयी दिल्ली, भारत में मुख्य केंद्रों पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनायी जा रही है और खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि खिलाड़ियों को कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिये सरकार को थोड़ा सतर्क रहना होगा।
खेल वायरस यूएफसी खाली स्टेडियम में शुरू हुई यूएफसी जैकसनविले, अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग दो महीने तक खेल गतिविधियां ठप रहने के बाद अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) खाली स्टेडियम में शुरू हो गई जो पहली बड़ी पेशेवर लीग है जिसे कोविड-19 के प्रकोप के बाद शुरू किया गया है।