लाइव न्यूज़ :

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या हुई 62939 व मृतकों की संख्या 2000 के पार, पढ़ें अन्य खबरें

By भाषा | Updated: May 10, 2020 14:55 IST

भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं।एअर इंडिया की एक उड़ान ब्रिटेन से 239 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची है।

नयी दिल्ली: रविवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 मृतक संख्या 2,109 हुई, कुल मामले 62,939 पर पहुंचे नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं।

रक्षा भारत चीन लीड सैनिक झड़प सिक्किम सेक्टर में नाकू ला के पास भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प नयी दिल्ली, भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

वायरस एअर इंइया उड़ान एअर इंडिया की उड़ान 239 भारतीयों को ब्रिटेन से लाई मुंबई, एअर इंडिया की एक उड़ान ब्रिटेन से 239 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची है। ये लोग ब्रिटेन में वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक और लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे। प्रादे35 जोगी स्वास्थ्य अजीत जोगी की स्थिति गंभीर, कोमा में गए रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में हैं।

केरल वापसी लीड जहाज मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर नौसैन्य जहाज कोच्चि पहुंचा कोच्चि, मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर नौसैन्य पोत आईएनएस जलाश्व रविवार सुबह कोच्चि बंदरगाह पहुंचा। इसके साथ ही कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान विदेशी सरजमीं से भारतीयों को निकालने का भारतीय नौसेना का पहला बड़ा अभियान पूरा हो गया।

लॉकडाउन लीड उद्योग गैस रिसाव जैसे हादसों से बचने को एनडीएमए ने उद्योगों को फिर से खोलने के दिशानिर्देश जारी किए नयी दिल्ली, विशाखापत्तनम में एक कारखाने में गैस रिसाव की घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने और कामगारों के साथ-साथ संयंत्रों की सुरक्षा के वास्ते उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।

वायरस पाक पाकिस्तान में कोविड-19 के 1991 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 29,000 पर पहुंचा इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,991 नए मामल‍े सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 29,000 पहुंच गया। यह एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

वायरस रूस अस्पताल आग कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में लगी आग मॉस्को, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई और करीब 200 अन्य मरीजों को बाहर निकाला गया।

वायरस सीतारमण बैठक सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ सोमवार को बैठक करेंगी सीतारमण, ऋण प्रवाह की होगी समीक्षा नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें कर्ज के उठाव की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

खेल वायरस मंत्री खिलाड़ियों को कोरोना मुक्त रखने के लिये हमें सतर्क रहना होगा: रीजीजू नयी दिल्ली, भारत में मुख्य केंद्रों पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनायी जा रही है और खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि खिलाड़ियों को कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिये सरकार को थोड़ा सतर्क रहना होगा।

खेल वायरस यूएफसी खाली स्टेडियम में शुरू हुई यूएफसी जैकसनविले, अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग दो महीने तक खेल गतिविधियां ठप रहने के बाद अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) खाली स्टेडियम में शुरू हो गई जो पहली बड़ी पेशेवर लीग है जिसे कोविड-19 के प्रकोप के बाद शुरू किया गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाइंडियाएयर इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट