शीर्ष अदालत कोयला घोटाला के मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को नया न्यायाधीश तय करेगी

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:45 IST2021-04-04T19:45:03+5:302021-04-04T19:45:03+5:30

The top court will decide a new judge on Monday to hear the coal scam cases | शीर्ष अदालत कोयला घोटाला के मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को नया न्यायाधीश तय करेगी

शीर्ष अदालत कोयला घोटाला के मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को नया न्यायाधीश तय करेगी

नयी दिल्ली, चार अप्रैल उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस न्यायिक अधिकारी का नाम तय करेगा, जो 2014 से लंबित सनसनीखेज कोयला घोटाला मामलों की सुनवाई करने के लिए विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर की जगह लेंगे।

शीर्ष अदालत ने हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के महापंजीयक के पत्र का संज्ञान लिया था जिसमें पाराशर के स्थान पर अन्य उपयुक्त पीठासीन अधिकारी नामित करने की अनुमति देने या नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। पाराशर कोयला घोटाला के मामलों की सुनवाई 2014 से कर रहे हैं।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एस बोबड़े की अगुवाई वाली पीठ ने पाराशर के स्थान पर विशेष न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से निचली अदालतों के ‘‘उच्च क्षमतावान एवं पूरी तरह ईमानदार’’ पांच न्यायाधीशों के नाम देने का अनुरोध किया था।

यह पीठ सोमवार को इस मुद्दे पर विचार करेगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति बोबडे के अलावा न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना एवं न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमणियन भी हैं।

पीठ ने 15 मार्च को कहा था, ‘‘ हम पाते हैं कि नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत में विशेष न्यायाधीश (पीसी अधिनियम), (सीबीआई)-07, के रूप में काम कर रहे भरत पाराशर को बदलने की जरूरत है, क्योंकि वह 19 अगस्त, 2014 में उस अदालत में विशेष न्यायाधीश के रूप में तैनात किये जाने के बाद अब उसी पद पर छह साल से अधिक समय पूरा कर चुके हैं।’’

शीर्ष अदालत ने कहा था, ‘‘ हम दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से उच्च क्षमतावान एवं पूर्णत: ईमानदार पांच न्यायाधीशों का पैनल हमें देने का अनुरोध करते हैं ताकि हम विशेष न्यायाधीश के तौर पर भरत पाराशर के स्थान पर उपयुक्त नाम सुझा सकें।’’

शीर्ष अदालत ने 2014 में केंद्र द्वारा 1993 एवं 2010 के बीच आवंटित किये गये कोयला के 214 ब्लॉकों के आवंटन को निरस्त कर दिया था और विशेष सीबीआई न्यायाधीश को मामले की सुनवाई का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The top court will decide a new judge on Monday to hear the coal scam cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे