बंबई उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ के कामकाज का समय बदलेगा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 18:35 IST2021-05-24T18:35:19+5:302021-05-24T18:35:19+5:30

The timing of the functioning of the head bench of the Bombay High Court will change. | बंबई उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ के कामकाज का समय बदलेगा

बंबई उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ के कामकाज का समय बदलेगा

मुंबई, 24 मई बंबई उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ के कामकाज का समय सात जून से बदल रहा है। अदालत में अब मामलों की सुनवाई पूर्वाह्न 11 बजे के स्थान पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से होगी।

उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस के अनुसार, बंबई उच्च न्यायालय परिसर में स्थित अदालत की सभी पीठों के कामकाज का समय बदलकर पूर्वाह्न 10:30 से शाम 4:30 और भोजनावकाश दोपहर 1:30 से 2:30 तक होगा।

लेकिन, उच्च न्यायालय की नागपुर, गोवा और औरंगाबाद स्थित बंबई उच्च न्यायालय की पीठों के कामकाज का समय वही पुराना रहेगा। यहां सुनवाई पूर्वाहन 11 बजे से शाम पांच बजे तक और भोजनावकाश दोपहर दो से तीन बजे तक होगी।

अदालत के रजिस्ट्रार जनरल शिवकुमार दिगे द्वारा हस्ताक्षरित इस नोटिस में गोवा, नागपुर और औरंगाबाद पीठों के कामकाज के समय में बदलाव का कोई जिक्र नहीं है।

अदालत के अधिकारियों का कहना है कि कामकाज के समय में बदलाव का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है।

फिलहाल बंबई उच्च न्यायालय की सभी पीठें वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आवश्क मामलों की सुनवाई कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The timing of the functioning of the head bench of the Bombay High Court will change.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे