नयी दिल्ली, सात मार्च कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि समय आ गया है कि भारत समर्पित साइबर कमान बनाने पर गंभीरता से विचार करे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘समय आ गया है कि भारत समर्पित साइबर कमान स्थापित करने पर गंभीरता से विचार करे। इसे जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।’’
इससे पहले एक ट्वीट कर गांधी ने मांग की कि किसानों को उनके उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आजीविका अधिकार है, न कि एहसान।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।