विवादास्पद फैसला देने वालीं न्यायाधीश का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: February 12, 2021 23:02 IST2021-02-12T23:02:16+5:302021-02-12T23:02:16+5:30

The term of the judge who gave the controversial verdict was extended by one year. | विवादास्पद फैसला देने वालीं न्यायाधीश का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया

विवादास्पद फैसला देने वालीं न्यायाधीश का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया

नयी दिल्ली, 12 फरवरी यौन उत्पीड़न मामले में दो विवादास्पद फैसलों के कारण चर्चा में रहीं बंबई उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश पुष्पा गनेडीवाला का कार्यकाल शुक्रवार को बतौर अतिरिक्त न्यायाधीश एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।

हालांकि, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उनके कार्यकाल को दो साल के लिए विस्तार देने की सिफारिश की थी।

न्यायाधीश गनेडीवाला का नया कार्यकाल 13 फरवरी से प्रभावी होगा। बतौर अतिरिक्त न्यायाधीश उनका कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा था।

गनेडीवाला द्वारा दिए गए दो विवादास्पद फैसलों के बाद पिछले महीने उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीश गनेडीवाला को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को दी गई अपनी मंजूरी वापस ले ली थी।

सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, न्यायाधीश गनेडीवाला का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The term of the judge who gave the controversial verdict was extended by one year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे