पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के हालात पर नजर रखी जा रही है: प्रमोद सावंत

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:33 IST2021-04-05T18:33:40+5:302021-04-05T18:33:40+5:30

The situation in the neighboring states of Maharashtra and Karnataka is being monitored: Pramod Sawant | पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के हालात पर नजर रखी जा रही है: प्रमोद सावंत

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के हालात पर नजर रखी जा रही है: प्रमोद सावंत

पणजी, पांच अप्रैल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है लेकिन सरकार राज्य में और पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जांच की संख्या बढ़ाई गई है और लोगों से कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है ताकि महामारी से निपटा जा सके।

सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गोवा में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है। हम महाराष्ट्र और कर्नाटक पर नजर रख रहे हैं, जहां कोविड-19 के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।’’

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने से कोविड-19 प्रतिष्ठानों में बिस्तर तेजी से भर रहे हैं।

उन्होंने संक्रमण के हालात पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि दक्षिण गोवा के मार्गो में 200बिस्तरों वाला प्रतिष्ठान लगभग भर चुका है और हालात देखते हुए 300 और बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है।

राणे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और राज्य में ‘कुछ पाबंदिया’ लगाने की मांग करेंगे ताकि बढ़ते हुए मामलों से निपटा जा सके।

मंत्री ने कहा कि गोवा में सोमवार को 2,057 मामले उपचाराधीन हैं और जीएमसीएच में अतिरिक्त जांच मशीनें लगाई जाएंगी ताकि ज्यादा लोगों की जांच की सके। सरकार महामारी से निपटने के लिए राज्य में एक दिन में 2,500 से 3,000 जांच करने का लक्ष्य निर्धारित कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19प्रतिष्ठानों में रोजना 30 से 40लोग भर्ती हो रहे हैं,इसलिए स्वास्थ्य देखभाल आधारभूत ढांचे में सुधार की तत्काल आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संक्रमण के नए प्रकार की जांच के लिए जिनोम जांच प्रयोगशाला भी स्थापित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The situation in the neighboring states of Maharashtra and Karnataka is being monitored: Pramod Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे