दूसरे सीरो सर्वेक्षण में हरियाणा के 14.8 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई

By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:55 IST2020-11-03T00:55:47+5:302020-11-03T00:55:47+5:30

The second sero survey found antibodies against Kovid-19 infection in 14.8 percent of people in Haryana. | दूसरे सीरो सर्वेक्षण में हरियाणा के 14.8 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई

दूसरे सीरो सर्वेक्षण में हरियाणा के 14.8 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई

चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा में पिछले महीने किए गए दूसरे सीरो सर्वेक्षण में 14.8 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दूसरे चरण के दौरान राज्य के सभी जिलों के लोगों के 14,477 नमूने लिए गए। यह सर्वेक्षण 19 और 20 अक्टूबर को किया गया था।

विज ने सीरो सर्वेक्षण की दूसरी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के 19.8 फीसदी लोगों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के 11.4 फीसदी लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई।

गौरतलब है कि हरियाणा में अगस्त महीने में किए गए पहले सीरो सर्वेक्षण में आठ फीसदी लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई थी।

Web Title: The second sero survey found antibodies against Kovid-19 infection in 14.8 percent of people in Haryana.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे