बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 86 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:20 IST2021-04-02T20:20:26+5:302021-04-02T20:20:26+5:30

The second phase of the Bengal assembly elections saw more than 86 percent turnout. | बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 86 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 86 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

कोलकाता, दो अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को राज्य के चार जिलों में 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कराया गया था।

बृहस्पतिवार को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सीईओ कार्यालय ने कहा था कि 75.94 लाख मतदाताओं में से 80.43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शुक्रवार को अद्यतन आंकड़ा जारी किया गया।

सीईओ ने कहा कि नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में 88.01 प्रतिशत मतदान हुआ। नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से है।

इन चार जिलों में सबसे अधिक 87.42 प्रतिशत मतदान पूर्व मेदिनीपुर में हुआ जबकि बांकुड़ा में 86.98 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना में 86.74 प्रतिशत और पश्चिम मेदिनीपुर में 83.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीईओ ने बताया कि बांकुड़ा जिले के कोटुलपुर सीट पर सबसे अधिक 90 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर सदर में सबसे कम 72.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव में 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव में तीसरे चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second phase of the Bengal assembly elections saw more than 86 percent turnout.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे