आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: November 21, 2021 10:23 PM2021-11-21T22:23:31+5:302021-11-21T22:23:31+5:30

The scope of Ayushman Bharat will increase, many more hospitals will be empaneled: Chief Minister | आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा : मुख्यमंत्री

आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा : मुख्यमंत्री

रांची, 21 नवंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इस उद्देश्य से अनेक नये निजी अस्पतालों का इस योजना में इंपैनलमेंट किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां ‘हिल व्यू’ अस्पताल में ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए कई और निजी अस्पतालों को इंपैनलमेंट किया जाएगा । इससे मरीजों को अपने ही राज्य में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी बेहतर सेवायें दीं। इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव, अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ नितीश प्रिया, चिकित्सक और अन्य कर्मी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The scope of Ayushman Bharat will increase, many more hospitals will be empaneled: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे