सीतामढ़ी (बिहार) 30 जुलाई जिले के नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गाँव से होकर शुक्रवार को गुजर रहा बालू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान मधुबन गाँव निवासी रिजवान अंसारी की छह माह की बेटी सायमा नूरी, भवतेपुर गांव निवासी वहाब अंसारी के बेटे आबिद अंसारी (6) और पटना जिला निवासी बशीर अंसारी की बेटी अफसां खातून (14) के रूप में हुई है।
अफसां एक शादी समारोह में भाग लेने मधुबन गांव निवासी अपने रिश्तेदार मोहम्मद साबिर के घर आयी हुई थी।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने क्षमता से अधिक बालू लदे उक्त ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।