आगामी उपचुनाव के नतीजे देश और प्रदेश में एक संदेश देंगे : कमलनाथ

By भाषा | Published: July 29, 2021 09:39 PM2021-07-29T21:39:51+5:302021-07-29T21:39:51+5:30

The results of the upcoming by-elections will give a message to the country and the state: Kamal Nath | आगामी उपचुनाव के नतीजे देश और प्रदेश में एक संदेश देंगे : कमलनाथ

आगामी उपचुनाव के नतीजे देश और प्रदेश में एक संदेश देंगे : कमलनाथ

भोपाल, 29 जुलाई मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए सभी कांग्रेसियों को एकजुट होने की अपील की और कहा कि हालांकि, सरकार बनाने में उपचुनावों की कोई भूमिका नहीं है लेकिन इसके नतीजे देश और प्रदेश को एक संदेश देंगे।

कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार दमोह उपचुनाव में कांग्रेस ने अच्छे अंतर से जीत हासिल की थी, उसी तरह हमें इन उपचुनाव में भी भारी अंतर से जीत हासिल करनी है। दो साल बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चार उपचुनावों के नतीजे मुख्य चुनावों के लिए एक संदेश देंगे।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं शुरू से यही कर रहा हूं कि हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि उसके संगठन से है और जिस तरह से संभाग और बूथ स्तर तक के कांग्रेसियों ने दमोह उपचुनाव लड़ा। उसका नतीजा उनकी और पार्टी संगठन की जीत है।’’

​कांग्रेस ने इन उपचुनावों के लिए अपनी तैयारियों और रणनीति तय करने के लिए आज यह बैठक बुलाई और इन क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और मुख्य नेताओं की राय लेने के बाद पार्टी उम्मीदवारों का निर्णय लिया जाएगा।

​कमलनाथ ने जोर देकर कहा कि जो भी जीतने वाला उम्मीदवार होगा उसे पार्टी का टिकट मिलेगा। उन्होंने कांग्रेसियों से पूरी ताकत और एकता के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा, ‘‘ हमें इन उप चुनावों में दमोह के इतिहास को दोहराना होगा।’’

​सभा को संबोधित करते हुए वासनिक ने भी आगामी उप चुनावों को दमोह की तरह एकजुट होकर लड़ने पर जोर दिया। ​उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों को बताना होगा कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार उन्हें दबा रही है।

वासनिक ने कहा कि इसके साथ ही लोगों को पेगासस जासूसी मामले में भी जागरूक करें कि सरकार क्यों इसकी जांच के लिए तैयार नहीं हो रही है? इसके साथ ही कथित तौर पर किसानों का जीवन बर्बाद करने वाले तीन कृषि कानून, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे भी जनता के सामने रखे जाएं।

​इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। ​मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट तथा पृथ्वीपुर, जोबर व रैगांव विधानसभा सीटों पर मौजूदा सदस्यों की मौत के कारण उपचुनाव प्रस्तावित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The results of the upcoming by-elections will give a message to the country and the state: Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे