कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर है कि देश कोविड-19 से ठीक होने वालों मरीजों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और मौत का प्रतिशत लगातार कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.4 प्रतिशत हो गया है, जबकि महामारी से होने वाली मौत 2.21 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेट्री राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया, "कोरोना वायरस से रिकवरी रेट में सकारात्मक रुझान दिखा है। अप्रैल में यह 7.85% था और आज यह 64.4 प्रतिशत हो गया है।"
उन्होंने बताया, "देश में कोविड-19 से 1 मिलियन से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ कार्य और समर्पण के कारण यह ऐतिहासिक सुधार हुआ है।"
इन राज्यों में है सबसे ज्यादा रिकवरी रेट
राजेश भूषण ने बताया, "देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इनमें से दिल्ली का रिकवरी रेट दर 88 प्रतिशत, लद्दाख में 80 प्रतिशत, हरियाणा में 78 प्रतिशत, असम में 76 प्रतिशत, तेलंगाना में 74 प्रतिशत, तमिलनाडु और गुजरात में 73 प्रतिशत, राजस्थान में 70 प्रतिशत, एमपी में 69 प्रतिशत और गोवा में 68 प्रतिशत है।
24 राज्यों में राष्ट्रीय मृत्यु दर कम है मौत का आंकड़ा
उन्होंने आगे बताया कि भारत में आज मृत्यु दर 2.21 प्रतिशत है और यह दुनिया में सबसे कम है। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की तुलना में कम मृत्यु दर है।
ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 10 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 52123 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख 83 हजार 792 हो गई। इसके साथ ही 32553 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 लाख 20 हजार 582 हो गई। भारत में अब तक 34 हजार 968 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं और 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस मौजूद हैं।