देश में 14 दिन पहले कोरोना के मामले दोगुना होने की दर 6.2 दिन थी, जो पिछले 3 दिनों से 9.7 दिन हो गई है: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
By अनुराग आनंद | Updated: April 19, 2020 14:16 IST2020-04-19T14:09:08+5:302020-04-19T14:16:20+5:30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि अब पिछले 3 दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुगुना होने का रफ्तार 9.7 दिन हो गए हैं।

डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, एक अच्छी खबर यह है कि पहले के तुलना में संक्रमण के मामले में थोड़ी कमी आई है। नरेंद्र मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य दिल्ली के कई अस्पतालों का दौरा किया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि देश में 14 दिन पहले कोरोना संक्रमण के मामले दोगुना होने की दर 6.2 दिन थी। इसका अर्थ हुआ कि आज से 2 सप्ताह पहले कोरोना के मामले महज 6.2 दिन में दोगुना हो रहा था। इसके बाद मामले में थोड़ी कमी आई और एक सप्ताह पहले पता चला कि देश में कोरोना का मामला 7.2 दिन में दुगुना हो रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि अब पिछले 3 दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुगुना होने का रफ्तार 9.7 दिन हो गए हैं। यह एक अच्छा संकेत है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली का दौरा करते समय बताया कि इस अस्पताल में भर्ती 177 में से करीब 95 मरीजों को आज शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों में हमारे आंकड़ों का विश्लेषण संतोषजनक रहा है। डेटा में रोज सुधार हो रहा है।
The doubling rate of patients in the last 14 days was 6.2 days. When it was calculated for the last 7 days it turned out to be 7.2 days. It has turned out to be 9.7 days for the past 3 days. It is a good indication: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/8YD2bWnU39
— ANI (@ANI) April 19, 2020