लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक की एक इंच भी जमीन देने का सवाल पैदा नहीं होता: बीएस येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: December 31, 2019 05:45 IST

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोल्हापुर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और गृह मंत्री बसवराज बोम्मई का पुतला जलाया और एक कन्नड़ फिल्म नहीं चलने दी।

Open in App
ठळक मुद्देउद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि बेलगावी में कन्नड़ी और मराठी भाषी लोग शांति से साथ मिलकर रहते हैं। बेलगावी पर महाराष्ट्र अपना दावा करता है जहां मराठी भाषी लोगों की खासी आबादी रहती है लेकिन यह जिला अभी कर्नाटक में आता है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के उनके समकक्ष उद्धव ठाकरे राजनीतिक लाभ के लिए बेलगावी सीमा मुद्दे को फिर से उठा रहे हैं और राज्य की एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ यह महाजन रिपोर्ट में ही तय हो गया था कि महाराष्ट्र के पास क्या रहेगा और कर्नाटक के पास क्या रहेगा। राजनीतिक लाभ के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। एक भी इंच जमीन देने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।’’

येदियुरप्पा के कैबिनेट के कुछ सदस्यों ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उससे बेलगावी पर अपना रुख साफ करने को कहा, क्योंकि पार्टी शिवसेना की अगुवाई सरकार का समर्थन कर रही है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री मराठी और कन्नड़ भाषा बोलने वाले लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ हमारे लोगों को शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहिए तथा कर्नाटक की एक इंच भी जमीन देने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। किसी ने बयान दे दिया तो इसको लेकर संशय पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं अपने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’’

बेलगावी पर महाराष्ट्र अपना दावा करता है जहां मराठी भाषी लोगों की खासी आबादी रहती है लेकिन यह जिला अभी कर्नाटक में आता है। रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कर्नाटक जाने वाली बस सेवा भी बंद कर दी गई थी। एनडब्ल्यूकेआरटीसी के मुख्य यातायात प्रबंधक संतोष कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम ने बेलागावी से कोल्हापुर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में जाने वाली बस सेवा को रविवार को बंद कर दिया था। एनडब्ल्यूकेआरटीसी के अधिकारी ने बताया कि बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है और बसें सामान्य तरीके से चल रही हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस महीने की शुरुआत में दो मंत्रियों छगन भुजबल और एकनाथ शिंदे को कर्नाटक सरकार के साथ सीमा विवाद से संबंधित मामलों पर बातचीत तेज करने के सरकार के प्रयासों को देखने के लिए समन्वयक बनाया था।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोल्हापुर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और गृह मंत्री बसवराज बोम्मई का पुतला जलाया और एक कन्नड़ फिल्म नहीं चलने दी। उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि बेलगावी में कन्नड़ी और मराठी भाषी लोग शांति से साथ मिलकर रहते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ उद्धव ठाकरे कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने। लेकिन राज्य कांग्रेस का क्या रुख है? उन्हें अन्यथा (शिवसेना से) अपना समर्थन वापस लेना चाहिए।’’ 

टॅग्स :बीएस येदियुरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक: पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

भारतKarnataka MLC Polls 2024 live update: छह सीट, 78 प्रत्याशी और मतदान जारी, भाजपा-जदएस और कांग्रेस में टक्कर, जानें समीकरण

भारतKarnataka Legislative Council Elections: 13 जून को चुनाव, भाजपा ने सीटी रवि, रविकुमार और एमजी मुले को दिया टिकट, जानें किसके पास कितने विधायक

भारतKarnataka LS polls 2024: 28 में से 25 सीट जीतेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा- माहौल बहुत अच्छा, जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’

भारतNarendra Modi In Bagalkote: 'आपके बच्चे भूखे मर जाएं ऐसी स्थिति पैदा करेंगे', कांग्रेस पर बरसे मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू