सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के 99 दिनों के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया

By भाषा | Updated: March 13, 2021 20:59 IST2021-03-13T20:59:37+5:302021-03-13T20:59:37+5:30

The programs were launched 99 days before the seventh International Yoga Day. | सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के 99 दिनों के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के 99 दिनों के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया

नयी दिल्ली, 13 मार्च केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के 99 दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की और उनका शुभारंभ किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।

केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल घोषित किये जाने के बाद से योग में रोजगार के अवसरों की बड़ी संभावना हो गयी है।

उन्होंन कहा कि आयुष मंत्रालय भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए नोडल एजेंसी है और उसने यथासंभव लोगों को दिवस की गतिविधियों में शामिल करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए ढेर सारी गतिविधियां शुरू की हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय छह शहरों-- अहमदाबाद, ईटानगर, नयी दिल्ली, पंजिम और लेह में 9-11 अप्रैल के दौरान तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि योग पोर्टल के समतुल्य नमस्ते योग एप मई में शुरू किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि पुणे के राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ने एक प्रायोगिक पहल शुरू की है जिसके तहत महाराष्ट्र में 5600 से अधिक आशाकर्मी प्रशिक्षित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय योग के संवर्धन एवं विकास के प्रति उत्कृष्ट योगदान को लेकर प्रधानमंत्री योग पुरस्कार हेतु अप्रैल, 2021 में माई गवर्नमेंट मंच पर प्रविष्टियां मंगवायेंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The programs were launched 99 days before the seventh International Yoga Day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे