प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये का दिया इनाम
By भाषा | Updated: September 12, 2018 02:16 IST2018-09-12T02:16:18+5:302018-09-12T02:16:18+5:30
प्रधानमंत्री ने सराय केला की सहिया बहन मनिता को एक बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिये जाने के पुनीत कार्य के लिए बधाई दी थी।

फाइल फोटो
रांची, 12 सितम्बर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बच्चे का सही समय पर इलाज कर उसकी जान बचाने वाली उस सहिया बहन मनिता को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है जिसकी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की थी।
मोदी ने मंगलवार को झारखण्ड की आंगनबाड़ी बहनों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने सराय केला की सहिया बहन मनिता को एक बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिये जाने के पुनीत कार्य के लिए बधाई दी थी।
रघुवर दास ने कहा, ‘‘सहिया बहन मनिता ने बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिया। बहन मनिता और आंगनबाड़ी में समाज सेवा में जुटी तमाम बहनों को मेरा अभिवादन।
अपने लगन और कर्तव्यनिष्ठा से बहन मनिता दूसरों के लिए मिसाल बनी। खदु मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि झारखण्ड सरकार की ओर से मनिता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा