सम्भल सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री ने संवेदना जताई
By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:04 IST2020-12-16T21:04:47+5:302020-12-16T21:04:47+5:30

सम्भल सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री ने संवेदना जताई
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सम्भल में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि सरकार वहां राहत व बचाव कार्य में तत्परता से जुटी हुई है।
सम्भल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की एक बस और गैस टैंकर की भिड़ंत हो गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 21 लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के संभल में सड़क दुर्घटना की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी हुई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।