ऑक्सीजन उत्पादन के लिये नाइट्रोजन संयंत्रों के रूपांतरण की संभावना तलाश की जा रही है: सरकार

By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:32 IST2021-05-03T17:32:19+5:302021-05-03T17:32:19+5:30

The possibility of conversion of nitrogen plants for oxygen production is being explored: Government | ऑक्सीजन उत्पादन के लिये नाइट्रोजन संयंत्रों के रूपांतरण की संभावना तलाश की जा रही है: सरकार

ऑक्सीजन उत्पादन के लिये नाइट्रोजन संयंत्रों के रूपांतरण की संभावना तलाश की जा रही है: सरकार

नयी दिल्ली, तीन मई सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह ऑक्सीजन उत्पादन के लिये नाइट्रोजन संयंत्रों के रूपांतरण की संभावना तलाश रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख से अधिक है जबकि सात राज्यों में मरीजों की तादाद 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम है।

मंत्रालय के अनुसार दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दैनिक मामलों में कमी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन विश्लेषण के लिहाज से यह बहुत शुरुआती रूझान हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के नए रोगियों के सामने आने और पुराने मरीजों के ठीक होने के बीच अंतर बढ़ना सकारात्मक संकेत है, लेकिन उपराचाधीन रोगियों के मामले में चुनौतियां बरकरार हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक सीटी स्कैन 300 से 400 छाती एक्स-रे के समान है। हल्के लक्षणों में इसकी जरूरत नहीं है। युवा आयु में बार बार स्कैन कराने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

मंत्रालय के अनुसार ऑक्सीजन का स्तर गिरना और अत्यधिक थकान इस बात के संकेत हैं कि घर में पृथकवास में रह रहे कोविड रोगी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की आवश्यकता है।

मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों ने एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीके लगाने शुरू कर दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The possibility of conversion of nitrogen plants for oxygen production is being explored: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे