महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन उतारा गया विमान, जांच में निकली ‘एसिडिटी’ की समस्या

By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:18 IST2021-11-23T17:18:35+5:302021-11-23T17:18:35+5:30

The plane was hurriedly landed due to the deteriorating health of the female passenger, the problem of 'acidity' was found in the investigation | महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन उतारा गया विमान, जांच में निकली ‘एसिडिटी’ की समस्या

महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन उतारा गया विमान, जांच में निकली ‘एसिडिटी’ की समस्या

इंदौर (मप्र), 23 नवंबर हवाई यात्रा के दौरान 25 वर्षीय एक महिला यात्री द्वारा सोमवार रात सीने में दर्द की शिकायत किए जाने पर एक निजी एयरलाइन के दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे विमान का रास्ता बदला गया और चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते इसे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया।

हालांकि, महिला को जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों की जांच से पता चला कि उसे गैस और ‘एसिडिटी’ की मामूली समस्या थी।

स्थानीय हवाईअड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने मंगलवार को कहा, "विस्तारा एयरलाइन की उड़ान संख्या यूके-807 में सवार 25 वर्षीय महिला यात्री ने सोमवार रात बीच सफर में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते दिल्ली-बेंगलुरू उड़ान को इंदौर की ओर मोड़ते हुए स्थानीय हवाईअड्डे पर सोमवार रात लगभग 10 बजे उतारा गया।

शर्मा ने कहा कि हवाईअड्डे पर पहले से तैयार एम्बुलेंस के जरिये महिला यात्री को तुरंत बांठिया अस्पताल भेजा गया और इसके बाद दिल्ली-बेंगलुरू उड़ान अन्य यात्रियों के साथ सोमवार रात 11:07 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील बांठिया ने कहा, "हमने महिला यात्री की ईसीजी जांच और अन्य नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किए। इन सभी जांचों के नतीजे सामान्य पाए गए।’’

उन्होंने कहा,, ‘‘महिला को गैस और एसिडिटी की मामूली समस्या थी। दवाएं दिए जाने के बाद उसकी यह समस्या दूर हो गई।’’

बांठिया ने बताया कि उनके अस्पताल ने महिला को मंगलवार को इस सिफारिश के साथ छुट्टी दे दी कि वह हवाई यात्रा करने के लिए वह पूरी तरह स्वस्थ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The plane was hurriedly landed due to the deteriorating health of the female passenger, the problem of 'acidity' was found in the investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे