बीटीसी चुनाव में विजयी हुए एकमात्र कांग्रेसी उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:28 IST2020-12-14T20:28:06+5:302020-12-14T20:28:06+5:30

The only Congress candidate who won the BTC election announced to join BJP | बीटीसी चुनाव में विजयी हुए एकमात्र कांग्रेसी उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की

बीटीसी चुनाव में विजयी हुए एकमात्र कांग्रेसी उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की

गुवाहाटी, 14 दिसंबर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव में विजयी हुए एकमात्र कांग्रेसी उम्मीदवार ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि वह नई परिषद में भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन का हिस्सा होंगे।

वहीं, नई परिषद के लिए पांच नवनिर्वाचित सदस्य मंगलवार को कोकराझार में शपथ ग्रहण करेंगे।

श्रीरामपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर नवनिर्वाचित सजल सिन्हा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान असम के मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के विकास हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया जोकि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है।

सिन्हा के भाजपा के पाले में जाने के बाद 40 सदस्यीय परिषद में गठबंधन का संख्या बल बढ़कर 23 हो जाएगा।

इस दौरान, सरमा ने कहा कि सिन्हा उनके छोटे भाई की तरह हैं और शनिवार को घोषित हुए बीटीसी चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई।

उन्होंने दावा किया कि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के भी कुछ सदस्य गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि, मंत्री ने इनके नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया।

वहीं, इससे पहले राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सरमा ने घोषणा की कि युनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) प्रमुख प्रमोद बोडो के नेतृत्व में मंगलवार को कोकराझार में भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन के पांच नवनिर्वाचित सदस्य नई परिषद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

मंत्री ने कहा कि भाजपा और यूपीपीएल के दो-दो सदस्य जबकि गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) का एक सदस्य शपथग्रहण करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रमोद बोडो मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The only Congress candidate who won the BTC election announced to join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे