इस दीपावली आग की घटनाओं संबंधी आपात कॉल की संख्या पिछले 15 साल में सबसे कम रही

By भाषा | Updated: November 5, 2021 14:51 IST2021-11-05T14:51:51+5:302021-11-05T14:51:51+5:30

The number of emergency calls related to fire incidents this Diwali is the lowest in the last 15 years | इस दीपावली आग की घटनाओं संबंधी आपात कॉल की संख्या पिछले 15 साल में सबसे कम रही

इस दीपावली आग की घटनाओं संबंधी आपात कॉल की संख्या पिछले 15 साल में सबसे कम रही

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली दमकल सेवा को इस दीपावली पर 152 आपात कॉल आए, जो पिछले साल से 25 प्रतिशत कम और पिछले 15 साल में सबसे कम हैं।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली पर आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई या इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल विभाग ने बताया कि दीपावली पर आग लगने की घटनाओं को लेकर आने वाले कॉल की संख्या बढ़ जाती है। आग लगने के मुख्य कारण पटाखे जलाना, दिए जलाते समय पर्याप्त सावधानियां नहीं बरतना और छोटे-छोटे बल्ब से सजावट करते समय ढीले तारों की जांच नहीं करना और शॉर्ट सर्किट होता है।

गर्ग ने कहा, ‘‘इस साल दीपावली पर आग लगने की घटनाओं संबंधी कॉल की संख्या में कमी आना सकारात्मक संकेत है। यह पहली बार है, जब दीपावली पर केवल 152 आपात कॉल आए। यह इस त्योहार पर आए आपात कॉल की पिछले 15 साल में सबसे कम संख्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका एक कारण लोगों के बीच जागरुकता है। इस बार पटाखे जलाने से आग लगने संबंधी कॉल की संख्या काफी कम रही और लोगों ने दीपावली मनाते समय सावधानी बरती।’’

दमकल विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उसे दीपावली पर 152 आपात कॉल किए गए, जिनमें से 117 कॉल आग लगने की घटनाओं से संबंधित थीं। इनके अलावा 10 कॉल जानवरों और 12 कॉल पक्षियों को बचाने के लिए सहायता मांगने के लिए थीं, एक फोन कॉल मकान ढहने के संबंध में था, सात अन्य कॉल बचाव संबंधी अभियानों के लिए और दो अन्य फोन कॉल में दो सड़क हादसों के बाद सहायता मांगी गई।

गर्ग ने बताया कि इस बार आए फोन कॉल की संख्या पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम रही।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाह्य दिल्ली के मंगोलपुरी में बृहस्पतिवार की रात आग लगने की घटना की सूचना दी गई। यह आग रात 10 बजकर 14 मिनट पर मंगोलपुरी की एक फैक्ट्री में लगी और घटनास्थल पर दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि भूमिगत तल में रखी टाइल, पहली मंजिल पर रखे कृत्रिम फूल और दूसरी मंजिल पर रखी जूता निर्माण सामग्री में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे पूरी हुई और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब एक बजे नीलोठी एक्सटेंशन में एक गोदाम के भूमिगत तल में भीषण आग लग गई और दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि गोदाम के भूमिगत तल में रखे चीनी मिट्टी के सामान और डिस्पोजेबल (एक बार ही इस्तेमाल करने योग्य) बर्तनों में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में कुछ लोगों ने पटाखे जलाए।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के पास पिछले साल दीपावली में आग लगने की घटनाओं के संबंध 205 कॉल आए थे।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिन से लगभग 3,000 दमकल कर्मी ड्यूटी पर थे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली दमकल सेवा के दलों को राष्ट्रीय राजधानी में 30 से अधिक विशिष्ट स्थानों पर तैनात किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of emergency calls related to fire incidents this Diwali is the lowest in the last 15 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे