कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:05 IST2021-10-27T18:05:41+5:302021-10-27T18:05:41+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई
बेंगलुरु, 27 अक्टूबर कर्नाटक में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस या एवाई.4.2 स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या सात हो गई है। इनमें से दो बेंगलुरू शहर में हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तीन मामले बेंगलुरु में जबकि शेष चार मामले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि नए स्वरूप से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, कर्नाटक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये जारी नए परामर्श में कहा कि राज्य में आने वाले यात्रियों के लिये आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है।
रणदीप ने कहा, ''जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पृथक-वास में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।