राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबनंधन का नया नाम होगा पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए)- सूत्र
By एस पी सिन्हा | Updated: June 25, 2023 15:20 IST2023-06-25T15:07:43+5:302023-06-25T15:20:14+5:30
गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव भी एनडीए के मुकाबले पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन का नारा दे चुके हैं। विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी। माना जा रहा है कि 15 दलों के विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए और संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार का नाम तय किया जा सकता है।

राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबनंधन का नया नाम होगा पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए)- सूत्र
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब इस गठबंधन का नया नामकरण पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन किया गया है। चर्चा है कि इस नाम पर सभी दलों में आम सहमती बन चुकी है। शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
दरअसल, सीपीआई नेता डी राजा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसका संकेत दिया है कि नाम पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) रखा गया है। सीपीआई की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में इस नाम का खुलासा हुआ है। डी. राजा पटना में हुई 23 जून की विपक्ष की बैठक में शामिल हुए थे। सीपीआई के मुताबिक विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव भी एनडीए के मुकाबले पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन का नारा दे चुके हैं। विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी। माना जा रहा है कि 15 दलों के विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए और संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार का नाम तय किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की दलों की बैठक के दौरान पीडीए के नाम पर चर्चा हुई थी। हालांकि नाम को अंतिम आम सहमति के लिए फिलहाल घोषित नहीं किया गया।
जानकारों के अनुसार पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन नाम रखने के पीछे एक मकसद यह भी माना जा रहा है कि भाजपा बार बार देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम के मुद्दों को सामने रखकर अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाती है। ऐसे अब विपक्ष ने उसी भाषा में भाजपा को जवाब देने के लिए अपनी योजना बनाई है।