एक कंपनी के उप प्रबंधक का क्षतविक्षत शव घर से बरामद
By भाषा | Updated: July 30, 2021 14:40 IST2021-07-30T14:40:50+5:302021-07-30T14:40:50+5:30

एक कंपनी के उप प्रबंधक का क्षतविक्षत शव घर से बरामद
नोएडा (उप्र),30 जुलाई नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाले एक कंपनी के उप प्रबंधक का शव उनके फ्लैट में क्षतविक्षत हालत में मिला है।
सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुमित डोगरा (35) मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे और एक कंपनी में उप प्रबंधक के पद पर तैनात थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैट से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।