मुफ्ती ने लड़की के अपहरण के सैन्यकर्मियों के कथित प्रयास की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: February 16, 2021 16:13 IST2021-02-16T16:13:57+5:302021-02-16T16:13:57+5:30

The mufti demanded an investigation into the alleged attempt by the military personnel to kidnap the girl | मुफ्ती ने लड़की के अपहरण के सैन्यकर्मियों के कथित प्रयास की जांच की मांग की

मुफ्ती ने लड़की के अपहरण के सैन्यकर्मियों के कथित प्रयास की जांच की मांग की

श्रीनगर, 16 फरवरी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को मांग की कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवानों द्वारा एक नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के कथित प्रयास की निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि परिवार पर प्राथमिकी वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बांदीपोरा में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सेना के तीन जवानों ने नौ साल की एक लड़की का अपहरण और छेड़छाड़ करने की कोशिश की। उसके परिवार पर अब प्राथमिकी वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह पूरी तरह से न्याय का मजाक है और तत्काल निष्पक्ष जांच गठित की जानी चाहिए ताकि उन्हें कठोरतम सजा दी जा सके।’’

पुलिस ने कहा कि घटना 10 फरवरी को उत्तरी कश्मीर जिले के अजस इलाके में हुई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राहुल मलिक ने कहा, "लोगों ने आरोप लगाया कि तीन लोग एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की और तीनों को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया।’’

मलिक ने हालांकि गिरफ्तार लोगों की पहचान नहीं बतायी और न ही खुलासा किया कि क्या आरोपी सुरक्षा बल के जवान हैं।

एसएसपी ने कहा कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The mufti demanded an investigation into the alleged attempt by the military personnel to kidnap the girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे