बुजुर्ग को कार में लिफ्ट देकर लूटा बदमाशों ने

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:23 IST2021-07-05T16:23:31+5:302021-07-05T16:23:31+5:30

The miscreants robbed the elderly by giving them a lift in the car | बुजुर्ग को कार में लिफ्ट देकर लूटा बदमाशों ने

बुजुर्ग को कार में लिफ्ट देकर लूटा बदमाशों ने

नोएडा, पांच जुलाई । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रविवार को कार सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में लिफ्ट देकर उसे पीटा और लूट लिया।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के जाकिर नगर के रहने वाले काजी मोहम्मद (62 वर्ष) रविवार को वह अपने एक रिश्तेदार के पास अलीगढ़ जा रहे थे। तोमर के अनुसार, सेक्टर 37 के बस स्टैंड पर कार में सवार कुछ लोगों ने उन्हें अलीगढ़ जाने के लिए अपने साथ बिठा लिया । इन लोगों ने आगे जा कर आगे जाकर बुजुर्ग को पीटा, उनके पास रखे 1200 रुपये लूट लिये, उनकी चप्पल उतरवाई और उन्हें कार से उतार दिया।

तोमर ने बताया कि घटना के बाद बुजुर्ग ने पीसीआर के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस कर्मियों ने उन्हे थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सिर्फ अपना मोबाइल नंबर दिया और चले गए।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, इसी बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग से दुर्व्यवहार की घटना बताने का प्रयास किया। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन मामला सिर्फ लूटपाट का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreants robbed the elderly by giving them a lift in the car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे