बठिंडा में जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाश की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:45 IST2021-07-07T16:45:40+5:302021-07-07T16:45:40+5:30

The miscreant who came out of jail on bail in Bathinda was shot dead | बठिंडा में जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाश की गोली मारकर हत्या

बठिंडा में जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाश की गोली मारकर हत्या

बठिंडा, सात जुलाई पंजाब के बठिंडा में बुधवार को 39 वर्षीय बदमाश की कथित रूप से उसके पूर्व गुर्गे ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान कुलबीर सिंह नरुआना के रूप में हुई है। उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था। आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मन्ना के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि सिंह कुछ मतभेद मिटाने के लिये यहां नरुआना गांव में कुलबीर के घर उससे मिलने गया था। दोनों ने साथ चाय पी। कुछ देर बाद आरोपी ने कुलबीर को अपनी एसयूवी कार के पास बुलाया और कथित रूप से उसे पांच गोली मार दीं। कुलबीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा सिंह ने नजदीक खड़े कुलबीर के एक साथी पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि घटनास्थल से कुछ ही दूर मौजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुलबीर के एक और साथी को गोली लगने से चोटे आईं हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में सिंह भी घायल हो गया। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

जिला पुलिस प्रमुख भूपिंदर सिंह विर्क ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्या का कारण बता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreant who came out of jail on bail in Bathinda was shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे