रक्षा मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर तैयार की गई किताब का हो विमोचन: तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Updated: January 20, 2021 16:55 IST2021-01-20T16:55:03+5:302021-01-20T16:55:03+5:30

The Ministry of Defense has released a book on Netaji Subhash Chandra Bose: Trinamool Congress | रक्षा मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर तैयार की गई किताब का हो विमोचन: तृणमूल कांग्रेस

रक्षा मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर तैयार की गई किताब का हो विमोचन: तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, 20 जनवरी तृणमूल कांग्रेस ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती से कुछ दिन पहले बुधवार को मांग की है कि रक्षा मंत्रालय के इतिहास प्रभाग द्वारा दशकों पहले आजाद हिंद फौज (आईएनए) को लेकर तैयार की गई किताब को सार्वजनिक किया जाए।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यहां कहा कि इस किताब का संपादन इतिहासकार पी सी गुप्ता ने किया था और अब तक इस किताब का विमोचन नहीं हुआ क्योंकि पूर्व की संप्रग सरकार और मौजूदा राजग सरकार ने इसे प्रकाशित करने की कोई पहल नहीं की।

उन्होंने दावा किया कि नेताजी से संबंधित कई फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय के पास ही पड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस मुद्दे को कई बार राज्य सभा में भी उठाया है।’’

रॉय ने यह भी कहा, '' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सरकार के पास उपलब्ध नेताजी से संबंधित सभी दस्तावेज जारी कर चुकी हैं।’’

आजाद हिंद फौज को लेकर रक्षा मंत्रालय की पांडुलिपि के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा के चंद्रचूड़ घोष नाम के एक व्यक्ति ने इस संबंध में 2009 आरटीआई दाखिल की थीं, जिस पर भारत के मुख्य सूचना आयुक्त ने इसका विमोचन करने का आदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन इसके बाद तत्कालीन संप्रग सरकार का कहना था कि विमोचन से पहले किताब में और जानकारियों जोड़ी जाएंगी। लेकिन इस प्रस्ताव को उच्च न्यायालय की एक पीठ ने खारिज कर दिया और आदेश दिया कि किताब का विमोचन मूल रूप में किया जाए।

राज्य सभा सांसद ने कहा, ‘‘ इसके बाद सरकार खंड पीठ के पास गई और मामला अभी लंबित है।’’

उन्होंने कहा कि इस किताब में 186 से 191 पृष्ठों के बीच यह कहा गया है कि नेताजी की मौत विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Ministry of Defense has released a book on Netaji Subhash Chandra Bose: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे