दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस हुआ, पिछले 12 साल में अप्रैल का सबसे कम तापमान

By भाषा | Updated: April 4, 2021 00:37 IST2021-04-04T00:37:09+5:302021-04-04T00:37:09+5:30

The minimum temperature in Delhi was 11.7 degrees Celsius, the lowest in April in the last 12 years | दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस हुआ, पिछले 12 साल में अप्रैल का सबसे कम तापमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस हुआ, पिछले 12 साल में अप्रैल का सबसे कम तापमान

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कम से कम 12 सालों में अप्रैल के महीने में सबसे कम तापमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट आयी।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अगले सप्ताह लू चलने का कोई अनुमान नहीं है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी हिमालय के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और आस-पास के मैदानी इलाकों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

पलावत ने कहा, "दिल्ली में आसमान पिछले कुछ दिनों से मुख्य तौर पर साफ है, जबकि तेज हवाओं ने प्रदूषण के स्तर को कम कर दिया है।"

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने कहा कि लोधी रोड स्थित मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम है।

अप्रैल महीने में सबसे कम न्यूनतम तापमान पिछले साल 14.4 डिग्री सेल्सियस, 2019 में 16.2 डिग्री सेल्सियस और 2018 में 17.6 डिग्री सेल्सियस था।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दो अप्रैल, 1965 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

सोमवार को, दिल्ली में काफी गर्मी रही और अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो 76 वर्षों में मार्च में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The minimum temperature in Delhi was 11.7 degrees Celsius, the lowest in April in the last 12 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे