पीएम मोदी की अगुवाई में नए सीबीआई प्रमुख का फैसला करने वाली बैठक बेनतीजा, जानें बड़ी बातें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 25, 2019 08:55 IST2019-01-25T08:55:05+5:302019-01-25T08:55:05+5:30

नियुक्ति पर फैसला करने के लिए शीघ्र ही बैठक फिर बुलाई जाएगी। इस महीने की शुरुआत में आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा है।

The meeting that would decide the new CBI chief led by PM Modi ends without conclusion | पीएम मोदी की अगुवाई में नए सीबीआई प्रमुख का फैसला करने वाली बैठक बेनतीजा, जानें बड़ी बातें

पीएम मोदी की अगुवाई में नए सीबीआई प्रमुख का फैसला करने वाली बैठक बेनतीजा, जानें बड़ी बातें

Highlightsबैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया नियुक्ति पर फैसला करने के लिए शीघ्र ही बैठक फिर बुलाई जाएगी।खड़गे ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राव की सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के रूप में नियुक्ति को ''गैर कानूनी '' बताया था

नई दिल्ली, 24 जनवरी: अगले सीबीआई प्रमुख के नाम पर फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की गुरुवार रात हुई बैठक बेनतीजा रही। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नियुक्ति पर फैसला करने के लिए शीघ्र ही बैठक फिर बुलाई जाएगी। इस महीने की शुरुआत में आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा है।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई आज की बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि चयन समिति को जिन अधिकारियों के नामों पर विचार करना था उन सभी के बारे में जानकारी सदस्यों के बीच साझा की गई लेकिन सदस्य किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए। नियुक्ति समिति ने 10 जनवरी को वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था, उनका गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर झगड़ा चल रहा था। 

वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद दमकल सेवा महानिदेशक, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बनाया गया था। यह कम महत्वपूर्ण पद था। वर्मा ने उस पेशकश को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें सेवानिवृत्त मान लिया जाना चाहिये क्योंकि उनकी 60 साल की आयु पूरी हो चुकी है।

उन्होंने एक फरवरी 2017 को सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला था। सीबीआई प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल दो साल का था। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव सी चंद्रमौली को लिखे गए पत्र में वर्मा ने कहा था कि वह 31 जुलाई 2017 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। केंद्र ने वर्मा के पत्र पर अपने फैसले को सार्वजनिक नहीं किया है। केंद्र ने एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया था।

वर्मा के इस्तीफा पत्र से राजनीतिक भूचाल आ गया था जिसमें विपक्ष, खासतौर से कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक संस्थानों में कथित रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। खड़गे ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राव की सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के रूप में नियुक्ति को ''गैर कानूनी '' बताया था। उन्होंने नए सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सरकार से तत्काल समिति की बैठक बुलाने को कहा था।

Web Title: The meeting that would decide the new CBI chief led by PM Modi ends without conclusion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे