कोविड-19 टीकाकरण शुरू होने के बाद दिल्ली में शनिवार को सर्वाधिक 8,774 लोगों को टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:44 IST2021-01-30T22:44:45+5:302021-01-30T22:44:45+5:30

The maximum 8,774 people were vaccinated in Delhi on Saturday after the commencement of Kovid-19 vaccination. | कोविड-19 टीकाकरण शुरू होने के बाद दिल्ली में शनिवार को सर्वाधिक 8,774 लोगों को टीका लगाया गया

कोविड-19 टीकाकरण शुरू होने के बाद दिल्ली में शनिवार को सर्वाधिक 8,774 लोगों को टीका लगाया गया

नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली में शनिवार को 8,774 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया जो 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके अनुसार, दिन में टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव के दस मामले सामने आये।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यहां 106 केंद्रों पर 8,774 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जबकि लक्ष्य 10,600 लोगों को टीका लगाने का था। उनके अनुसार हर केंद्र पर प्रति दिन 100 लोगों को टीका लगाया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गयाा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ टीकाकरण प्रतिशत 82.77 रहा। सोमवार को टीकाकरण सर्वाधिक 91.5 फीसद रहा था लेकिन संख्या की दृष्टि से आज का आंकड़ा सर्वाधिक है। ’’

उन्होंने कहा कि जब टीकाकरण 91.5 फीसद था तब लक्ष्य 8100 का था क्योंकि तब 81 केंद्र क्रियाशील थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The maximum 8,774 people were vaccinated in Delhi on Saturday after the commencement of Kovid-19 vaccination.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे