कर्ज न चुका पाने पर शख्स ने रिश्तेदार और उसके दोस्त की हत्या की
By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:55 IST2021-07-23T15:55:47+5:302021-07-23T15:55:47+5:30

कर्ज न चुका पाने पर शख्स ने रिश्तेदार और उसके दोस्त की हत्या की
नयी दिल्ली, 23 जुलाई उत्तरपश्चिम दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 36 वर्षीय शख्स ने अपने रिश्तेदार से लिए 20 लाख रुपये का कर्ज न चुका पाने पर उसकी और उसके दोस्त की अपने साथियों की मदद से कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बर्तनों की फैक्टरी के मालिक संदीप जैन, उसके कर्मचारी सुनीव (27) और संजय (28) को सुरेंद्र गुप्ता (36) और उसके दोस्त अमित गोयल (35) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुप्ता का बवाना में रसायनों का कारखाना था।
पुलिस के मुताबिक, जैन ने गुप्ता से 20 लाख रुपये लिए थे लेकिन वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था जिससे उसे भयानक परिणाम भुगतने की धमकी मिल रही थी।
पुलिस ने बताया कि गोयल का शव बृहस्पतिवार को तिमारपुर इलाके में उसकी कार के भीतर मिला जबकि गुप्ता का शव जैन की फैक्टरी में
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी रोहिणी में रहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।