जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च के निचले हिस्से जुड़े

By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:38 IST2021-03-15T21:38:03+5:302021-03-15T21:38:03+5:30

The lower part of the arch of the world's highest railway bridge connected in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च के निचले हिस्से जुड़े

जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च के निचले हिस्से जुड़े

जम्मू, 15 मार्च रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में चेनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मुख्य आर्च के दोनों हिस्सों को जोड़ने में कामयाबी पा ली है।

यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो पेरिस के एफिल टावर से भी 30 मीटर ऊंचा है।

रेलवे के अधिकारियों ने इसे ‘ऐतिहासिक’ पल बताया।

केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्विटर पर यह सूचना साझा की।

उन्होंने लिखा है, ‘‘ऐतिहासिक पल। चेनाब पुल का निचला आर्च आज पूरा हो गया। अब इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना ऊपरी आर्च का काम भी पूरा होगा।’’

मंत्री ने इस पल का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The lower part of the arch of the world's highest railway bridge connected in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे