अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर राहुल के प्रति आभार जताया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:32 IST2021-09-24T17:32:22+5:302021-09-24T17:32:22+5:30

The leaders of the Scheduled Castes expressed their gratitude to Rahul for making Channi the Chief Minister. | अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर राहुल के प्रति आभार जताया

अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर राहुल के प्रति आभार जताया

नयी दिल्ली, 24 सितंबर अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं के एक समूह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया ।

चन्नी पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय से ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस पद का दायित्व संभाला है।

चन्नी को अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया। इससे पहले अमरिंदर सिंह ने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें अपमानित किया गया ।

राहुल गांधी ने फेसबुक पर इस बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज सुबह दलित समुदाय के नेताओं के साथ रोचक चर्चा हुई ।’’

उन्होंने कहा, ‘ चाहे बारिश हो या तेज धूप, हम समाज के सभी वर्गो को समान अवसर प्रदान करने के संकल्प पर कायम रहेंगे । जय हिन्द । ’’

कांग्रेस का दावा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित को नियुक्त करने का फैसला ऐतिहासिक है ।

पार्टी इस कदम के जरिये अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय का समर्थन प्राप्त करना चाहती है।

एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में सिख और हिन्दू समुदाय के भीतर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी 30 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The leaders of the Scheduled Castes expressed their gratitude to Rahul for making Channi the Chief Minister.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे