The Kashmir Fils: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का आरोप, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कई झूठी बातें दिखाई गईं

By रुस्तम राणा | Published: March 18, 2022 04:41 PM2022-03-18T16:41:32+5:302022-03-18T17:01:41+5:30

शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं। उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, लेकिन वहां राज्यपाल शासन था। देश में वीपी सिंह की सरकार थी जिसे बीजेपी का समर्थन था।

The Kashmir Fils Many false things have been shown in 'The Kashmir Files' movie | The Kashmir Fils: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का आरोप, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कई झूठी बातें दिखाई गईं

The Kashmir Fils: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का आरोप, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कई झूठी बातें दिखाई गईं

Highlightsपूर्व सीएम ने कहा, उस समय देश में वीपी सिंह की सरकार थी जिसे बीजेपी का समर्थन थाउस दौरान फारूक अब्दुल्ला सीएम नहीं थे, लेकिन वहां राज्यपाल शासन था: उमर अब्दुल्ला

कश्मीर: बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा आरोप लगाया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को द कश्मीर फाइल्स को एक मनगढ़ंत कहानी बताते हुए कहा कि "फिल्म में कई झूठ पेश किए गए हैं।" उन्होंने कहा, उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, लेकिन वहां राज्यपाल शासन था। देश में वीपी सिंह की सरकार थी जिसे बीजेपी का समर्थन था।

उन्होंने यह भी कहा कि "कश्मीरी पंडित अकेले नहीं हैं जिन्हें पलायन करना पड़ा या मारे गए। मुसलमान और सिख भी मारे गए, उन्हें भी कश्मीर से पलायन करना पड़ा और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित वापस लाने में  कोशिश की और जारी है।

90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुए अत्याचार पर बनी इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। यहां तक की फिल्म को लेकर सियासत भी जमकर की जा रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए काफी भीड़ लग रही है। उधर फिल्म के आलोचक भी इस फिल्म की तीखी आलोचना भी कर रहे हैं।

मालूम हो कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्टभूमि पर बनी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Web Title: The Kashmir Fils Many false things have been shown in 'The Kashmir Files' movie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे