स्पा फिर से खोलने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है: दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:08 IST2021-07-14T20:08:15+5:302021-07-14T20:08:15+5:30

The issue of re-opening spas is being considered: Delhi government | स्पा फिर से खोलने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है: दिल्ली सरकार

स्पा फिर से खोलने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में स्पा फिर से खोले जा सकते हैं या नहीं, इस पर विचार किया जा रहा है।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने स्पा को फिर से खोलने के लिए ‘दिल्ली वेलनेस स्पा एसोसिएशन’ द्वारा दाखिल एक याचिका पर सरकारी वकील नौशाद खान द्वारा दिए गए बयान को रिकॉर्ड में लिया। एसोसिएशन का दावा है कि उसके सदस्यों के पास यहां स्पा चलाने के लिए वैध लाइसेंस हैं।

वकील ने अदालत को सूचित किया कि दो स्पा सेंटरों के मालिकों द्वारा इसी तरह की राहत के अनुरोध वाली याचिका पर 20 जुलाई को सुनवाई होनी है। अदालत ने कहा कि वह तब तक स्पा को दोबार खोलने के मुद्दे पर फैसला चाहती है।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा, ‘‘मैं उस समय तक एक निर्णय चाहती हूं। आप सब कुछ खोल रहे हैं।’’ उन्होंने वकील को इस संबंध में निर्देश लेने को कहा।

दिल्ली वेलनेस स्पा एसोसिएशन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन दत्ता ने अदालत को बताया कि स्पा बंद रखने से इस क्षेत्र से जुड़े 50,000 से 60,000 लोग प्रभावित हुए हैं। दत्ता ने बताया कि वे भुखमरी की कगार पर हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार एक शर्त भी लगा सकती है कि स्पा में काम करने वालों को टीका लगवाना होगा। खान ने याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां का संघ स्पा केंद्रों का पंजीकृत संघ नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The issue of re-opening spas is being considered: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे