मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद

By भाषा | Updated: March 26, 2021 01:01 IST2021-03-26T01:01:32+5:302021-03-26T01:01:32+5:30

The issue is not about the use of social media, but of misuse: Prasad | मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद

मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद

नयी दिल्ली, 25 मार्च केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है बल्कि इसके मंचों का दुरुपयोग चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज है जोकि सोशल मीडिया के पीड़ित हैं और देश में शिकायत निवारण तंत्र के लिए एक मंच चाहते हैं।

प्रसाद ने टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक कांक्लेव’ में कहा, ‘‘ आपके पास शिकायत निवारण तंत्र अवश्य होना चाहिए ताकि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कराया जा सके। मुद्दा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का नहीं है। मुद्दा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का है।’’

मंत्री ने कहा कि सरकार आलोचना के खिलाफ नहीं है।

प्रसाद सोशल मीडिया को लेकर बने नए नियमों और सरकार के हालिया आदेशों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The issue is not about the use of social media, but of misuse: Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे