भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट की

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:18 IST2021-05-13T19:18:49+5:302021-05-13T19:18:49+5:30

The Indian and Pakistani armies presented sweets to each other on the LoC to celebrate Eid. | भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट की

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट की

श्रीनगर/जम्मू, 13 मई भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी सेक्टरों में बृहस्पतिवार को एक-दूसरे को मिठाई भेंट की।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ईद उल फितर के अवसर पर, होली, दीपावली, ईद जैसे बड़े त्योहारों और संबंधित राष्ट्रीय दिवसों पर मिठाई के आदान-प्रदान की परंपरा को फिर से शुरू कर दिया गया और तंगधार में किशनगंगा नदी के पास तीथवाल क्रॉसिंग तथा कुपवाड़ा और उरी में कमान अमन सेतु क्षेत्र में मिठाई भेंट करने तथा बधाई देने के लिए बैठकें की गईं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि मिठाई और बधाई के आदान-प्रदान के दौरान कोविड रोधी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया।

इस बीच, जम्मू में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने आज ईद के अवसर पर चकन द बाग क्रॉसिंग मेंढर क्षेत्र में मिठाई का आदान-प्रदान किया।’’

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि नए संघर्षविराम के परिणामस्वरूप एलओसी पर हुई शांति से संबंधों में गर्मजोशी आई है जो दोनों पड़ोसियों के बीच कई अवसरों पर दिखी है।

उन्होंने कहा कि मिठाई के आदान-प्रदान कार्यक्रम की दोनों सेनाओं ने सराहना की और इससे सद्भावना तथा पारस्परिक विश्वास के बढ़ने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Indian and Pakistani armies presented sweets to each other on the LoC to celebrate Eid.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे