अस्पताल के टेक्निशियन ने होटल में की आत्महत्या

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:50 IST2021-03-05T23:50:21+5:302021-03-05T23:50:21+5:30

The hospital technician committed suicide in the hotel | अस्पताल के टेक्निशियन ने होटल में की आत्महत्या

अस्पताल के टेक्निशियन ने होटल में की आत्महत्या

नोएडा (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एक होटल में करीब एक सप्ताह से रुके केरल निवासी टेक्निशियन ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-24 थाना पुलिस को होटल मालिक ने शुक्रवार को सूचना दी कि उनके होटल में रूके केरल निवासी एल्डोस वी वी (40) ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से केरल के एर्नाकुलम जिले के बलिया करोथा गांव का रहने वाला था। वह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में रहकर अस्पतालों में टेक्निशियन का काम कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि वह 23 फरवरी से होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The hospital technician committed suicide in the hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे