निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना सर्वोच्च स्तर की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था संभव नहीं : वर्धन

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:34 IST2021-03-26T20:34:03+5:302021-03-26T20:34:03+5:30

The highest level of health care is not possible without the support of the private sector: Vardhan | निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना सर्वोच्च स्तर की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था संभव नहीं : वर्धन

निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना सर्वोच्च स्तर की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था संभव नहीं : वर्धन

नयी दिल्ली, 26 मार्च देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में निजी क्षेत्र की भूमिका को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अगर दुनिया भर में शीर्ष स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था हासिल करनी है तो यह निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना संभव नहीं होगा।

‘नेटहेल्थ’ के सातवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान “कोविड बाद के दौर में भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था के विस्तार” विषय पर वर्धन ने कहा कि “सभी के लिये स्वास्थ्य” के अंतिम लक्ष्य को सार्वजनिक के साथ ही निजी क्षेत्र के सक्रिय सहयोग के बिना हासिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने देश की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था में निजी क्षेत्र की भूमिका को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया।

मंत्री ने कहा, “भारत को अगर दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं के उच्चतम मानक को हासिल करना है तो यह निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता। निजी क्षेत्र की सक्रिय सहभागिता से स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रावधानों को और व्यापक बनाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The highest level of health care is not possible without the support of the private sector: Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे