उच्च न्यायालय ने नागपुर के जिलाधिकारी से कहा कि स्टील फैक्टरियों के ऑक्सीजन संयंत्रों से आपूर्ति का आग्रह करें

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:06 PM2021-04-23T20:06:54+5:302021-04-23T20:06:54+5:30

The High Court asked the Nagpur District Magistrate to request supply from the oxygen plants of the steel factories. | उच्च न्यायालय ने नागपुर के जिलाधिकारी से कहा कि स्टील फैक्टरियों के ऑक्सीजन संयंत्रों से आपूर्ति का आग्रह करें

उच्च न्यायालय ने नागपुर के जिलाधिकारी से कहा कि स्टील फैक्टरियों के ऑक्सीजन संयंत्रों से आपूर्ति का आग्रह करें

नागपुर, 23 अप्रैल बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने शुक्रवार को नागपुर के जिलाधिकारी से कहा कि महाराष्ट्र में चार स्टील फैक्टरियों के ऑक्सीजन संयंत्रों से आग्रह करें कि वे कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति करें।

न्यायमूर्ति एस बी शुकरे और न्यायमूर्ति एस एम मोदक की खंडपीठ ने जिलाधिकारी से यह भी विचार करने का आग्रह किया कि विभिन्न स्थानों से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर जुटाएं जिसमें गैस भरा जा सके और जिले के अस्पतालों में उनकी आपूर्ति की जा सके।

अदालत ने कहा, ‘‘मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर कम करने की जरूरत है।’’

कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जुड़ी कई याचिकाओं पर अदालत सुनवाई कर रही थी।

नागपुर के जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने अदालत को सूचित किया कि तरल ऑक्सीजन के टैंकर विशाखापत्तनम से शुक्रवार की शाम तक महाराष्ट्र पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि इस हफ्ते अदालत के आदेश के बाद पिछले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील संयंत्र से 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदा गया।

वकील आदित्य गोयल ने आवेदन दायर कर शुक्रवार को अदालत से कहा कि महाराष्ट्र में चार स्टील फैक्टरियों के पास ऑक्सीजन संयंत्र हैं।

अदालत ने याचिका का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से कहा कि चार स्टील फैक्टरियों के ऑक्सीजन संयंत्र का इस्तेमाल करने के सुझाव पर विचार करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The High Court asked the Nagpur District Magistrate to request supply from the oxygen plants of the steel factories.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे