विवाह के दूसरे दिन दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत, कुछ दूरी पर चल रहा था बहन की शादी का कार्यक्रम

By बृजेश परमार | Updated: November 22, 2019 06:06 IST2019-11-22T06:06:13+5:302019-11-22T06:06:13+5:30

विवाह समारोह स्थल पर सूचना पहुंचते ही खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

The groom died in a road accident on the second day of marriage, the sister's wedding program was going on some distance | विवाह के दूसरे दिन दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत, कुछ दूरी पर चल रहा था बहन की शादी का कार्यक्रम

विवाह के दूसरे दिन दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत, कुछ दूरी पर चल रहा था बहन की शादी का कार्यक्रम

Highlightsपरीविक्षाधीन महिदपुर में पदस्थ पटवारी ऋतुराज की बुधवार को ही शादी हुई थी। पारिवारिक परंपरा अनुसार अभी उसने दुल्हन का मुंह भी नहीं देखा था।

विवाह के दूसरे दिन पटवारी दुल्हे की साथी सहित सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों टर्मिनल परीक्षा देकर कुछ किलोमीटर दुरी पर बहन के विवाह समारोह के कार्यक्रम में लौट रहे थे। बाइक पर सवार दोनों को इंदौर की और से आ रही बस ने रौंद दिया। विवाह समारोह स्थल पर सूचना पहुंचते ही खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड़ प्रशांति धाम चौराहे पर गुरूवार दोपहर दु:खद हादसा हुआ। परीविक्षा अवधि के पटवारी ऋतुराज सिंह पिता मनोहर सिंह 28 वर्ष और साथी पटवारी पूर्व वायुसेना कर्मी अनिल पिता शिमला प्रसाद शर्मा 43 वर्ष प्रशांति कालेज में विभाग की टर्मिनल परीक्षा देने गए थे। दोपहर में दोनों परीक्षा देकर एक बाईक पर वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान इंदौर से उज्जैन की और आ रही भाटी बस सर्विस की बस ने उन्हे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। दुर्घटना स्थल पर ही ऋतुराज की मौत हो गई और अनिल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्रायवर एवं क्लीनर वाहन छोडकर फरार हो गए। नानाखेड़ा थाना पुलिस के जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक मनोहर विश्वकर्मा के अनुसार वाहन जब्त कर लिया गया है।

एक दिन दिन पहले ही ऋतुराज ने सात फेरे लिए थे

परीविक्षाधीन महिदपुर में पदस्थ पटवारी ऋतुराज की बुधवार को ही शादी हुई थी। वह उज्जैन जिले की बडनगर तहसील के इंगोरिया थाना अंतर्गत ग्राम जहांगीरपुर का निवासी है। गुरुवार को उसकी बहन की उज्जैन में बारात आई हुई थी। दुर्घटना स्थल रोड पर ही एक निजी होटल में विवाह समारोह चल रहा था। ऋतुराज वहीं से टर्मिनल परीक्षा के लिए दोस्त अनिल के साथ प्रशांति कालेज पहुंचा था। उसके परिजनों के अनुसार पारिवारिक परंपरा अनुसार अभी उसने दुल्हन का मुंह भी नहीं देखा था। परिजनों ने दुल्हन का नाम बताने से भी इंकार कर दिया जिससे की उसे भविष्य के जीवन में कोई परेशानी न हो।

वायुसेना से सेवानिवृत्त अनिल के परिजन बनारस में

अनिल मूलत: बनारस का रहने वाला है। वायुसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह पटवारी भर्ती में शामिल होकर पटवारी बन गया। परीविक्षा अवधि में वह जिले की खाचरौद तहसील में पदस्थ था। वह उज्जैन में सेफ्रानसिटी में निवास कर रहा था। हाल ही में पत्नी और बच्चे पारिवारिक आयोजनों में शामिल होने बनारस गए थे। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना भेज दी है।

Web Title: The groom died in a road accident on the second day of marriage, the sister's wedding program was going on some distance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे