ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए करीब 4399 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 23:25 IST2021-06-26T23:25:03+5:302021-06-26T23:25:03+5:30

The Greater Noida Development Authority has approved a budget of about Rs 4399 crore for the financial year 2021-22. | ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए करीब 4399 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए करीब 4399 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

ग्रेटर नोएडा, 26 जून ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए शनिवार को 4398.90 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास आयुक्त और प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में बजट पर मुहर लगाई गई।

बजट में प्राधिकरण ने भू-अधिग्रहण और जेवर हवाई अड्डे की परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये, मेट्रो रेल परियोजना के लिए 75 करोड़ और स्टेडियम-खेल के मैदानों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण ने ग्राम विकास को प्राथमिकता दी है।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि वित्तवर्ष 2021-22 में ग्रामीण विकास और सेवाओं पर 210 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जबकि शहरी सेवाओं के लिए 460.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। निर्माण कार्यों पर 900 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 122वीं बोर्ड बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल ने की। बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी, यमुना प्राधिरकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा के एसीईओ दीप चन्द्र समेत बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत प्राधिकरण ने शहर में 100 स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Greater Noida Development Authority has approved a budget of about Rs 4399 crore for the financial year 2021-22.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे