सरकार ने कहा, पिछले पांच साल में हाथियों ने ली 2398 लोगों की जान, बाघों ने 200 से अधिक को मारा

By भाषा | Published: June 28, 2019 07:52 PM2019-06-28T19:52:50+5:302019-06-28T19:52:50+5:30

पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले साल हाथियों ने करीब 494 लोगों की जान ली। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 31 मार्च 2019 तक मानव-हाथी संघर्ष में 2,398 लोग मारे गए हैं।

The government said, in the last five years, elephants killed 2,398 people, tigers killed more than 200 | सरकार ने कहा, पिछले पांच साल में हाथियों ने ली 2398 लोगों की जान, बाघों ने 200 से अधिक को मारा

आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच साल में बाघ-मानव संघर्ष में 224 लोग मारे गए। इस संघर्ष में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 71 मौतें हुई। 

Highlightsपिछले पांच साल में इस संघर्ष में सबसे अधिक 403 लोग पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं। मंत्री ने बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल के बाद नगालैंड (397 लोगों की मौत) और झारखंड (349 लोगों की मौत) का स्थान आता है।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पिछले पांच साल में हाथियों ने 2,000 से अधिक लोगों की, जबकि बाघों ने 200 से अधिक लोगों की जान ली।

पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले साल हाथियों ने करीब 494 लोगों की जान ली। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 31 मार्च 2019 तक मानव-हाथी संघर्ष में 2,398 लोग मारे गए हैं।

पिछले पांच साल में इस संघर्ष में सबसे अधिक 403 लोग पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं। मंत्री ने बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल के बाद नगालैंड (397 लोगों की मौत) और झारखंड (349 लोगों की मौत) का स्थान आता है।

सुप्रियो ने बाघ- मानव संघर्ष में लोगों के मारे जाने का पिछले पांच साल का आंकड़ा भी साझा किया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच साल में बाघ-मानव संघर्ष में 224 लोग मारे गए। इस संघर्ष में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 71 मौतें हुई। 

Web Title: The government said, in the last five years, elephants killed 2,398 people, tigers killed more than 200

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे